Singrauli News: Application form invited for career counselor in District Employment Office Singrauli
Singrauli News : सिंगरौली। जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा द्वारा बताया गया की मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगार आवेदकों के लिए कैरियर मार्गदर्शन हेतु चलाई जा रही कैरियर काउंसिलिंग योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के कैरियर काउंसलर का पैनल तैयार करने हेतु जिला रोजगार कार्यालय सिंगरौली में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
मनोवैज्ञानिक के लिए मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर या पी.जी. डिप्लोमा अनिवार्य है, एवं मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए एवं विषय विशेषज्ञ हेतु कैरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री होना चाहिए । इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिंगरौली से संपर्क कर सकतें हैं। जिसका दूरभाष क. 07805- 233248 है। योग्यताधारी आवेदक आवेदन प्रपत्र जिला रोजगार कार्यालय सिंगरौली से प्राप्त कर अंतिम दिनांक 09 अगस्त 2024 तक अपने आवेदन भरकर तथा पूर्ण बायोडाटा पर फोटो चस्पा कर समस्त प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित प्रति के साथ सायं 05 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय सिंगरौली में जमा कर सकते हैं।