Trending Now

Singrauli News : एनटीपीसी विंध्यनगर में केऔसुब शमन केन्द्र पर किया गया अग्नि सेवा सप्ताह का समापन

Rama Posted on: 2024-04-21 15:18:00 Viewer: 62 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : एनटीपीसी विंध्यनगर में केऔसुब शमन केन्द्र पर किया गया अग्नि सेवा सप्ताह का समापन Singrauli News: Fire Service Week concluded at KAUSB fire control center in NTPC Vindhyanagar.

 

Singrauli News : सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्यनगर मे 20 अप्रैल 2024 को केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विंध्यनगर की अग्नि सेवा सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन के औसुब अग्नि शमन केन्द्र पर किया।कार्यक्रम के शूरूआत में उप कमांडेंट शिव कुमार कुमावत ने मुख्य अतिथि ई सत्य फणी कुमार,कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी विंध्यनगर एवं समीर कुमार,मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी,सहायक संस्थानों के पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान जनवरी 2023 से 20 अप्रैल 2024 तक की अग्नि दुर्घटना एवं बचाव कार्य का संक्षिप्त विवरण निरीक्षक/अग्नि गगन सैनी द्वारा प्रस्तुत किया गया।उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विंध्यनगर की अग्निशमन शाखा,अग्नि सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत दिनांक 14 अप्रैल 2024 को ई सत्य फंणी कुमार,कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी विंध्य नगर द्वारा अग्निशमन केन्द्र पर किया गया था।अग्निशमन सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य संयंत्र कंपनी कर्मचारियों,आम नागरिक,स्कूली बच्चों व महिलाओं को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक करना, इसके तहत अग्निशमन सप्ताह के दौरान सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों,सरकारी स्कूल, एनटीपीसी के अधिकारियों,कर्मचारियों एवं कामगारों,सीआईएसएफ सेक्यूिरटी विंग के बल सदस्यों एवं सीआईएसएफ के महिला/गृहणीयों के लिए फास्ट ऐड फायर फाईटिंग का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसके दौरान उनको संयत्र सुरक्षा,गृह सुरक्षा,आग लगने के कारण व रोकथाम तथा बुझाने के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में श्री फणी कुमार ने अपने सम्बोधन में केऔसुब अग्निशमन शाखा के द्वारा किए गये कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा अग्निशमन शाखा के प्रति विश्वास जताया।उन्होंने गत वर्ष हुए अग्नि दुघटनाओं एवं बचाव कार्य का भी जिक्र किया,जिसमें केऔसुब की अग्निशमन शाखा की कार्यवाही पर जमकर प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि यह आवश्यक हो गया है कि अग्नि दुर्घटनाओं की संख्याओं को कम किया जाये और इसके लिए हम सब को मिलजुल कर काम करना है। हमें केऔसुब के अग्निशमन शाखा द्वारा इस वर्ष के स्लोगन‘‘अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें,राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दे ‘‘ इस पर बल देने को कहा।

इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक/अग्नि गगन सैनी ने किया। इस अवसर पर उप कमांडेन्ट शिव कुमार कुमावत,सहायक कमांडेन्ट/अग्नि सदा राम यादव,निरीक्षक ऐ.के राय,शिवानन्द मल, उप निरीक्षक के.एस चौहान,ज्ञानेन्द्र सिंह,जसवंत सिंह,हम्बीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सहायक कमांडेंट/अग्नि सदा राम यादव ने सभी मंचासीन अतिथियों तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall