Singrauli News: District Congress Committee Backward Class Department organized a condolence meeting and paid tribute to the former Prime Minister
Singrauli News: जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली के तत्वाधान में डॉक्टर मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री जी के निधन पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित कर शोकसभा आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री जी के योगदान और उपलब्धियों पर चर्चा की गई,डॉक्टर मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आर्थिक उदारीकरण की नीति को लागू किया, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था में नए अवसर पैदा हुए । पूर्व प्रधानमंत्री जी की उपलब्धियों को याद करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग उनके योगदान को सलाम करती हैं। जिला अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि उनकी विरासत हमें प्रेरित करती है कि हम भी अपने देश के विकास में योगदान दें।
उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली के अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा,पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह,प्रदेश कोर्डिनेटर लखन लाल शाह, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शाह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह, पूर्व जनपद अध्यक्ष डॉक्टर एच एल प्रजापति,संगठन मंत्री अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी,पूर्व प्रदेश सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता बी एन त्रिपाठी,झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी के श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष संतोष शाह,अनुसूचित जाती के संभाग के प्रभारी अधिवक्ता सुदामा साकेत,पार्षद रामगोपाल पाल ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद शाह एडवोकेट,जिला महामंत्री अशोक कुशवाहा,परमानंद यादव,जिला उपाध्यक्ष बलराम शाह, पूजा पांडेय,राम कैलाश शाह,रामकृपाल कहार,अजय शाह उपस्थित रहें।