Singrauli News: NCL's Amlori project has provided relief to the needy under CSR
को वितरित किए कंबल 150 ग्रामीण हुए लाभान्वित
Singrauli News: भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अमलोरी परियोजना ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम धरी में जरूरतमंदों को नि: शुल्क कंबल वितरण किया।
एनसीएल अमलोरी द्वारा यह कार्य प्रदेश में बढ़ती ठंड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए राहत प्रदान करने हेतु किया गया। इस अवसर पर 150 ज़रूरतमन्द लोग लाभान्वित हुए।
गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा स्थानीय परिक्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए सर्दी के प्रकोप से बचाने हेतु विभिन्न स्थानों पर कंबल बांटे जा रहे हैं। हाल ही में एनसीएल की अमलोरी परियोजना ने सीएसआर के तहत ग्राम धतूरा में ज़रूरतमन्द लोगों को नि: शुल्क कंबल वितरण किया है।