Singrauli News: NCL organized workshop on Project System (PS) module of ERP
Singrauli News: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपने मुख्यालय में सोमवार को एचओई कॉन्ट्रैक्ट्स और कैपेक्स के लिए ईआरपी के प्रोजेक्ट सिस्टम (पीएस) मॉड्यूल पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्घाटन एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) रतनजय सिंह और निदेशक (तकनीकी/संचालन) के तकनीकी सचिव इंद्रनिल रे भी मौजूद रहे।
इस कार्यशाला में एनसीएल के सभी क्षेत्रों से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य परियोजनाओं के प्रबंधन को और अधिक कुशल बनाना था। ईआरपी प्रोजेक्ट सिस्टम (पीएस) मॉड्यूल प्रोजेक्ट और पोर्टफोलियो प्रबंधन समाधान का एक भाग है। यह मॉड्यूल परियोजनाओं के नियोजन, निष्पादन और निगरानी सहित शुरू से अंत तक उनके प्रबंधन में मदद करता है।
गौरतलब है कि एनसीएल ने पहले ही डिजिटलीकरण कि दिशा में अपने संचालन को और अधिक उत्कृष्ट बनाने के हेतु ईआरपी प्रणाली को लागू किया है, जिसके सफल संचालन से परियोजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता के साथ गति आई है।