Trending Now

SIngrauli News: चितरंगी पुलिस ने 40 लीटर महुआ शराब किया जप्त व 45 डिब्बे लाहन का किया विनष्टीकरण

Rama Posted on: 2025-04-22 11:07:00 Viewer: 105 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

SIngrauli News: चितरंगी पुलिस ने 40 लीटर महुआ शराब किया जप्त व 45 डिब्बे लाहन का किया विनष्टीकरण SIngrauli News: Chitrangi police seized 40 liters of Mahua liquor and destroyed 45 cans of lahan

SIngrauli News: मनीष खत्री (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा अरूण कुमार सोनी प्रभारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत निगरानी में महुआ शराब निर्माण करने वालो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत थाना प्रभारी चितरंगी को दिनांक 20/04/2025 को मुखबिर से सूचना पर प्राप्त हुआ कि ग्राम धरौली मे अबैध महुआ शराब निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी चितरंगी व्दारा पुलिस की दो टीमे गठीत कर ग्राम धरौली मे मुखबिर सूचना अनुसार निश्चित समय पर दो जगहो पर रेड कार्यवाही किया गया । जिसमे कुल 40 लीटर महुआ शराब व 45 डिब्बे लाहन तथा शराव निर्माण की सामग्री बरामद हुआ । बरामद शराब को जप्त किया जाकर पृथक- पृथक अपराध पंजीबध्द किया गया एव प्राप्त सामग्री एव लाहन का घटना स्थल पर ही विनष्टीकरण कराया गया ।

उक्त कार्यवाही में निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ), मउनि. उमेश तिवारी , सउनि. रमेश कोल ,मनीष सेन , प्रआर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा , राजू रावत ,आर. जितेन्द्र तिवारी , शुभम पटले ,सचिन शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall