Trending Now

Singrauli News: चितरंगी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को किया गिरफ़्तार, 6 मोटर साईकिल हुई बरामद

Rama Posted on: 2025-07-19 11:20:00 Viewer: 94 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: चितरंगी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को किया गिरफ़्तार, 6 मोटर साईकिल हुई बरामद Singrauli News: Chitrangi police arrested vehicle theft gang, 6 motorcycles recovered

Singrauli News: पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा व्दारा क्राईम मीटिंग दौरान क्षेत्र मे बढ रही चोरियो पर अंकुश लगाने एवं चोरी/लूट/नकबजनी के माल मशरूका को बरामद करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर मनीष खत्री (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा राहुल सैयाम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी की सतत निगरानी में अभियान चलाकर चोरी / लूट / नकबजनी के माल मशरूका बरामद करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी चितरंगी एवं पुलिस टीम व्दारा पूर्व मे थाना क्षेत्र मे हुई चोरी की घटनाओ के घटनास्थलो के आस -पास लगे सीसीटीव्ही. फूटेजो का अवलोकन कर जानकारी एकत्रित करने हेतु टीम गठीत किया एवं मुखबिरो को सतर्क रहकर चोरी की जानकारी उपलब्ध करने को कहा गया।

दिनांक 16/07/2025 को अस्पताल के पास से मोटर साईकिल की चोरी की सूचना प्राप्त होने पर घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी चितरगी अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुचकर आस पास मे लगे सी.सी.टी.व्ही फुटेजो के आधार पर जानकारी एकत्र करने पर पता चला कि पूर्व के मोटर साईकिल चोरियो के घटनाओ की फूटेजो मे भी समान हाव - भाव ,चाल - चलन वाले लडके ही है। मुखबिरो से फूटेजो के आधार पर सम्पर्क करने पर पता चला कि नौगई पिपरहवा टोला के लडके है। थाना प्रभारी चितरंगी व्दारा तत्काल टीम को मुखबिरो के आधार पर लडको को राउण्ड-अप कर पूछताछ करने हेतु निर्देषित किया गया। जिसके आधार पर गठीत टीम के सदस्यो व्दारा संदेहियो के ऊपर लगातार नजर रखकर दिनांक 17/06/2025 को तीन संदेहियो को जो विधि विरूध्द अपचारी बालक है को पकडकर थाना लाकर पूछताछ की गई तो तीनो संदेही नाबालिग होने के कारण तत्काल अपना जुर्म कबूल करते हुये थाना चितरंगी क्षेत्र से चोरी की गई चार मोटर साईकिल एव दो नग अन्य थाना क्षेत्र से की गई चोरी को बताये जिसे 03 नग मोटर साईकिल को विधि विरूध्द बालको के बताये अनुसार रखे स्थान से बरामद किया गया एवं 03 नग मोटर साईकिल को खरिदने वाले आरोपीगणो 01- मकरन्द उर्फ गप्पू यादव पिता रामगोपाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बरवाटोला थाना बरगवा जिला सिगरौली (म.प्र.) 02- पृथ्वीराज सिह गोड पिता भोला सिह गोड उम्र 28 वर्ष निवासी बगैया थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) 03- रावेन्द्र यादव पिता सरोज यादव उम्र 24 वर्ष निवासी धवई हाल चितरंगी थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) से बरामद कर जप्त किया गया ।

बरामद किये गये चोरी की मोटर साईकिलो का विवरण 01-सफेद रंग की टीबीएस अपाची मोटर साईकिल MP 66 ZA 0854 कीमती 50000 रूपये 02- नीले रंग की अपाची मोटर साईकिल MP 66 MD-8024 कीमती 45000 रूपये 03- काले कलर की हीरो स्पलेन्डर मोटर साईकिल MP 53 ML-3775 कीमत 70000/- रुपये 04- काले कलर हीरो स्पलेन्डर मोटर साईकिल MP 66MJ 8247 कीमत 60000/- रुपये 05- बीना नम्बरी आर 15 मोटर साईकिल चेचिस नम्बर MEIRG67K7R0039494 कीमती 300000 रूपये 06- नीले रंग की अपाची मोटर साईकिल चेचिस नम्बर से सर्च पर मोटर साईकिल MP 04QC3257 कीमती 100000 रूपये कुल 06 किता मोटर साईकिले कुल कीमती 625000 रूपये बरामद हुये ।

उक्त कार्यवाही में निरी. सुधेश तिवारी, उनि. सुरेन्द्र यादव , प्रआर. कैलाश सिह , आर. मुकेश पाण्डेय ,सुभाष पाल, सुदर्शन चौहान , राजेश मिश्रा , अमलेश सिह ,सर्वदान्नद राय, सचिन शुक्ला , सायबर सेल प्रशान्त केशरी, नन्द किशोर, राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall