Sidhi News: Various activities are being organized under Jal Ganga Sanvardhan Abhiyan
जनपदवार ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजन हेतु कैलेण्डर जारी
Sidhi News: म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशों के परिपालन में पूरे जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के तहत चिन्हित कार्यों को अभियान अवधि में संपादित करने, पूर्व से प्रचलित कार्यों का पूर्ण कराने तथा नवीन कार्यों को स्वीकृत करने के साथ-साथ जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक म.गा.रा.ग्रा.रो.गा. योजना जिला सीधी द्वारा समस्त जनपदों में ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम आयोजन हेतु दिनांक 17.04.2025 से 29.06.2025 तक तिथि निर्धारित करते हुए जिला एवं खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का किया गया गठन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी हेतु शैलेश कुमार पाण्डेय परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत सीधी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया है जो प्रतिदिवस समस्त जनपदों के अति.कार्य. अधिकारी/सहायक यंत्री/उपयंत्रियों से संपर्क कर प्रगति की जानकारी संकलित कर रहा है तथा प्रगति की समीक्षा प्रतिदिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा की जा रही है।
अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अमृत सरोवर, तालाब, खेत तालाब, लघु तालाब, चौक डेम/स्टाप डेम, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, कुंआ, रिचार्ज साफ्ट सहित अन्य जल संरक्षण के कार्य किये जावेंगे। इस अभियान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ-साथ जल संसाधन विभाग, उद्यान विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, पशु पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग, जन अभियान परिषद तथा जन संपर्क विभाग सहभागी हैं।