Sidhi News: Staying away from drugs is important - Joint awareness and resolution program held in Sidhi
Sidhi News: कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग सीधी एवं सामाजिक न्याय विभाग सीधी के संयुक्त तत्वावधान में नशे से दूरी है जरूरी विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मडरिया बंसल बस्ती एवं साकेत बस्ती में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति के प्रति जनजागरूकता फैलाना और लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम का आयोजन सीधी जिले के पुलिस उप अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल, थाना प्रभारी जमोड़ी पुष्पेंद्र सिंह एजेके थाना प्रभारी रामलोटन साकेत, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र से शिवांसु शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्थानीय नागरिकों को नशे की लत के सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति योजनाओं एवं पुनर्वास सेवाओं की जानकारी भी साझा की गई, जिससे लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी नागरिकों को नशा न करने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। इस प्रेरणादायक पहल ने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया और उन्हें सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित किया। स्थानीय नागरिकों ने इस प्रयास का गर्मजोशी से स्वागत किया और नशा मुक्त समाज की दिशा में इस प्रकार की पहलों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।