Trending Now

Madhya Pradesh News: मप्र में विध्य की दो सीट सहित 6 सीटों के लिए दूसरे चरण का प्रचार प्रसार थमा

Rama Posted on: 2024-04-25 12:26:00 Viewer: 144 Comments: 0 Country: India City: Bhopal

Madhya Pradesh News: मप्र में विध्य की दो सीट सहित 6 सीटों के लिए दूसरे चरण का प्रचार प्रसार थमा Madhya Pradesh News: Campaigning for the second phase for 6 seats including two Vidhya seats in Madhya Pradesh has stopped.


13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग

Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है. इस चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ओम बिरला, प्रह्लाद जोशी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, बिहार की पूर्णिया सीट पर मुकालबा दिलचस्प बनाने वाले पप्पू यादव समेत 1,206 प्रत्याशी मैदान में हैं।

मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। सतना सीट से चार बार से सांसद गणेश सिंह पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका सामना सिद्धार्थ कुशवाहा से है। सिद्धार्थ पिछले साल गणेश सिंह को विधानसभा चुनाव हरा चुके हैं।

सतना लोकसभा सीट
सतना से चार बार के सांसद गणेश सिंह को भाजपा ने इस बार भी अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को टिकट दिया है। नारायण त्रिपाठी को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उतारा है। नौ निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में गणेश सिंह को सिद्धार्थ कुशवाहा ने 4041 मतों से हराया था।

रीवा लोकसभा सीट
रीवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने ब्राह्मण चेहरों पर दांव खेला है। भाजपा ने मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्र पर भरोसा जताया है। जनार्दन मिश्रा का रीवा लोकसभा सीट पर 10 सालों से कब्जा है। भाजपा ने उन पर तीसरी बार भरोसा जताया है। कांग्रेस ने जनार्दन मिश्र के सामने नीलम अभय मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।

नीलम मिश्रा ने 2013 में भाजपा की टिकट पर सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था। उनके पति अभय मिश्रा मौजूदा समय में सेमरिया से विधायक हैं। बसपा ने रीवा सीट पर अभिषेक पटेल को टिकट दिया है। सात निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी यहां चुनाव मैदान में हैं।

खजुराहो लोकसभा सीट
खजुराहो में इस बार चुनाव दिलचस्प है। कांग्रेस से गठबंधन के तहत यह सीट समाजवादी पार्टी को मिली थी। मगर यहां से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो चुका है। इसके बाद ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के आरबी प्रजापति को कांग्रेस और सपा समेत गठबंधन में शामिल पर्टियों ने साझा प्रत्याशी घोषित किया है।

भाजपा से विष्णु दत्त शर्मा चुनावी मैदान में हैं। बसपा से कमलेश कुमार मैदान में हैं। यहां चार निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

टीकमगढ़ लोकसभा सीट

टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर दो निर्दलीय समेत कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा ने डॉ. वीरेंद्र कुमार को टिकट दिया है। उनके सामने कांग्रेस से खुमान उर्फ पंकज अहिरवार उतरे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने अहिरवार दल्लूराम को पर भरोसा जताया है। भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार लगातार सात बार से सांसद हैं। खास बात यह है कि टीकमगढ़ सीट से लगातार तीन बार जीत चुके हैं और अब चौथी बार इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं।

दमोह लोकसभा सीट
दमोह से भाजपा ने पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने यहां तरबर सिंह लोधी को उतारा है। बसपा की टिकट पर इंजीनियर गोवर्धन राज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस सीट पर आठ निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

होशंगाबाद लोकसभा सीट
होशंगाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा ने दर्शन सिंह चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। दर्शन सिंह के सामने कांग्रेस के संजय शर्मा उर्फ संजू भैया हैं। बसपा ने रामगोविंद बारुआ को उतारा है। इस सीट पर सात निर्दलीय समेत कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।

जानिए किस राज्य की किस सीट पर होगा मतदान
कर्नाटक: तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार
केरल: पथानमथिट्टा, कोल्लम, पलक्कड़, अलाथुर, कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, इडुक्की, कोट्टायम, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम
राजस्थान: उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा और झालावाड़-बारा
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, अलीगढ़ और मथुरा
महाराष्ट्र: अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, बुलढाणा, अकोला, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी
मध्य प्रदेश: खजुराहो, सतना, टीकमगढ़, दमोह, रीवा और होशंगाबाद
बिहार: पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और बांका
छत्तीसगढ़: महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर
पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट
असम: दर्रांग-उदालगुरी, करीमगंज, डिफू, सिलचर और नौगांव
त्रिपुरा: त्रिपुरा ईस्ट
जम्मू-कश्मीर: जम्मू लोकसभा
मणिपुर: आउटर मणिपुर

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall