Trending Now

Indian AirForce: यूएई में भारतीय वायुसेना करेगी युद्धाभ्यास; जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका भी होंगे शामिल

Rama Posted on: 2025-04-21 13:32:00 Viewer: 70 Comments: 0 Country: American Samoa City: Leloaloa

Indian AirForce: यूएई में भारतीय वायुसेना करेगी युद्धाभ्यास; जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका भी होंगे शामिल Indian Air Force: Indian Air Force will conduct war exercises in UAE; Germany, Britain, America will also participate

Indian AirForce: भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल धफरा एयर बेस पहुंची। वायुसेना का दल यहां एक बहुराष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय हवाई युद्धाभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग-10’ में हिस्सा लेगा। इसमें भारत और यूएई के अलावा फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कतर, दक्षिण कोरिया और तुर्की जैसे देश शामिल हैं। यह अभ्यास 21 अप्रैल से 8 मई 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा ।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय वायुसेना के मिग-29 और जगुआर विमान अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। इस अभ्यास का उद्देश्य दुनिया की कुछ सबसे सक्षम वायु सेनाओं के साथ परिचालन ज्ञान को साझा करना है। इसके अलावा वायुसेना से जुड़ी सर्वोत्तम अभ्यासों के आदान-प्रदान के साथ जटिल और विविध लड़ाकू अभियानों को अंजाम दिया जाएगा।

मंत्रालय का कहना है कि इस तरह के अभ्यासों में भाग लेने से आपसी समझ और अंतर-संचालन क्षमता बढ़ती है। साथ ही, सैन्य सहयोग मजबूत होता है। भारतीय वायुसेना की भागीदारी मित्र देशों के साथ रक्षा संबंधों और अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall