Sanoj Mishra: Director Sanoj Mishra who offered a film to Monalisa arrested in rape case
Sanoj Mishra: ‘महाकुंभ 2025’ में वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में भूमिका ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई है। निर्देशक पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कई वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया।
चार साल तक रेप करने का आरोप
पिछले साल 30 मार्च को 45 वर्षीय सनोज मिश्रा को गाजियाबाद से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद नबी करीम पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा। निर्देशक पर एक 28 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ चार साल तक सनोज ने रेप किया। फिल्म अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखने वाली महिला ने दावा किया कि वह मिश्रा के साथ मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में थी। महिला के अनुसार शोषण के दौरान निर्देशक ने उसे तीन बार गर्भपात कराने के लिए भी मजबूर किया।
शादी से मुकरे निर्देशक
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पहले तो सनोज मिश्रा ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसे फिल्मों में काम करने का लालच और धमकी देकर चुप रहने को कहा। बाद में वह शादी के वादे से भी मुकर गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में 6 मार्च 2024 को निर्देशक के खिलाफ बलात्कार, मारपीट, गर्भपात कराने और धमकी देने सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
इस मामले में हुई गिरफ्तारी
अब निर्देशक को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है वह 18 फरवरी 2025 को हुई। जब आरोपी कथित तौर पर पीड़िता को नबी करीम के होटल शिवा में लेकर आया। निर्देशक सनोज मिश्रा पर आरोप है कि इस दौरान उन्होंने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे छोड़ दिया। साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उनसे शिकायत दर्ज कराई तो वह उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। इसके बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। पहले से इस मामले को देख रहे दिल्ली उच्च न्यायालय ने मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।
‘महाकुंभ 2025’ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ऑफर की। इस घोषणा के बाद से ही वह सुर्खियों में आ गए। सोशल मीडिया पर निर्देशक के ऊपर लगे पहले से आरोपों को भी खूब उछाला गया और उनकी आलोचना की गई।