Trending Now

Lucknow News : ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपर जाइंट्स के नए कप्तान

Rama Posted on: 2025-01-21 14:56:00 Viewer: 70 Comments: 0 Country: India City: Lucknow

Lucknow News :  ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपर जाइंट्स के नए कप्तान Lucknow News: Rishabh Pant becomes the new captain of Lucknow Super Giants

Lucknow News : आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने आज सोमवार को इस बात की घोषणा की। गौरतलब है कि पिछले साल जेद्दा में हुई आईपीएल मेगा नीलामी में पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पंत आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे। इससे पहले केएल राहुल, निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2022 और 2023 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन 2024 में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम सातवें स्थान पर रही और प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही। ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान रह चुके हैं। वह 2021 से 2024 तक डीसी की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, 2023 सीजन में वह एक कार दुर्घटना के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। 2025 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया जिसके बाद एलएसजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा।

एलएसजी में पंत मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान के साथ काम करेंगे। टीम में बल्लेबाजी के लिए उनके साथ निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, आयुष बदोनी और हिम्मत सिंह जैसे खिलाड़ी होंगे। गेंदबाजी विभाग में पंत को रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान और आकाश दीप जैसे तेज गेंदबाजों का साथ मिलेगा। पंत के सामने आईपीएल से पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का भी बड़ा टूर्नामेंट है जो 20 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा भी होंगे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall