Delhi News: A total of 699 candidates are in the fray in the Delhi Assembly elections, votes will be cast on February 5
Delhi News : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 23 उम्मीदवार हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर से हैं, जिनकी संख्या पांच है।
सोमवार को उम्मीदवारों की नाम वापसी का था आखिरी दिन
चुनाव आयोग के मुताबिक सोमवार को उम्मीदवारों की नाम वापसी का आखिरी दिन था। स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की कुल संख्या 699 बची है। इनमें सबसे ज्यादा नई दिल्ली सीट पर 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर से हैं, जिनकी संख्या पांच है।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 05 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 05 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 08 फरवरी को परिणाम आएंगे। इस चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 1522 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। नाम वापस लेने और नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब मैदान में कुल 699 उम्मीदवार बचे हैं।