Trending Now

KKR vs RR Playing-11: कोलकाता-राजस्थान के बीच नंबर-एक बनने की लड़ाई

Rama Posted on: 2024-04-16 11:47:00 Viewer: 111 Comments: 0 Country: India City: Hyderabad

KKR vs RR Playing-11: कोलकाता-राजस्थान के बीच नंबर-एक बनने की लड़ाई KKR vs RR Playing-11: Battle to become number-one between Kolkata and Rajasthan

 

KKR vs RR Playing-11: आईपीएल 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि यह लड़ाई नंबर-एक बनने को लेकर है। राजस्थान की टीम फिलहाल अंक तालिका में नंबर एक है। उसके छह मैचों के बाद 10 अंक हैं। वहीं, कोलकाता की टीम के आठ अंक हैं। सैमसन की टीम अगर जीत हासिल करती है तो नंबर एक बनी रहेगी, वहीं अगर श्रेयस अय्यर की कोलकाता टीम जीती तो सीधे अंक तालिका में नंबर एक बन जाएगी। इस स्थिति में दोनों के अंक समान हो जाएंगे, लेकिन केकेआर नेट रन रेट के मामले में राजस्थान से आगे निकल जाएगी।

कोलकाता vs राजस्थान हेड टु हेड
राजस्थान ने अब तक छह में से पांच मुकाबले जीते हैं और सिर्फ गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, कोलकाता की टीम पांच में से चार मुकाबले जीत चुकी है और सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कोलकाता और राजस्थान के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं। इसमें से केकेआर ने 14 और राजस्थान ने 13 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। यानी दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। फैंस इस मैच में भी यही उम्मीद कर रहे होंगे।

टीम न्यूज
वहीं, दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में 10 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से छह मैच केकेआर ने और तीन मैच आरआर ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में राजस्थान ने तीन और कोलकाता ने दो मैच जीते हैं। टीम न्यूज की बात करें तो कोलकाता टीम के उपकप्तान नीतीश राणा कुछ समय पहले ही फिट घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन पिछले दो मैच से नहीं खेले हैं। इसके अलावा केकेआर की टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।

वहीं, राजस्थान के लिए पिछले मैच में आर अश्विन, जोस बटलर, संदीप शर्मा और नांद्रे बर्गर नहीं खेले थे। इनमें से अश्विन की वापसी तय है। उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी में लंबा वक्त बिताया। वहीं, जोस बटलर की फिटनेस पर भी सवालिया निशान हैं। अगर वह नहीं खेलते हैं तो टॉम कोहलर कैडमोर को भी मौका मिल सकता है। या फिर यशस्वी जायसवाल के साथ ध्रुव जुरेल को ओपनिंग दी जा सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट सब: वेंकटेश अय्यर]

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी/कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट सब: डोनोवन फरेरा/केशव महाराज]

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall