Singrauli mirror News: सिंगरौली में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता के पिछ्ले चार सीजन की अपार सफलता के बाद 4 फरवरी से दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के सीजन पांच का आगाज़ होने जा रहा है। सीजन पांच में महिला पुरुष मिलाकर कुल 30 पहलवान अपना दांव पैंतरा दिखाएंगे। सिंगरौली दंगल कमेटी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर सारी तैयारियों की जानकारी दी।
4 फरवरी को कुश्ती दंगल-5 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से अपना दम दिखाने के लिए पहलवान आएंगे। मध्यप्रदेश के सिंगरौली शहर में 4 फरवरी को कुश्ती दंगल-5 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से अपना दम दिखाने के लिए पहलवान आएंगे, दो दिनों तक आयोजित इस कुश्ती दंगल में अपने आप को सुलतान साबित करने के लिए हर कोई पहलवान एक से बढक़र एक दांव पेंच का प्रदर्शन करेगा। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए भी देशभर से कुश्ती प्रेमी आएंगे। अखाड़े पर देशभर के पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए तैयार हो जाइए। वो दिन दूर नहीं है जब चूनकुमारी स्टेडियम में नेपाल के देवा थापा और राजस्थान के शैतान सिंह सहित अन्य कई दिग्गज पहलवानों की कुश्ती अखाड़े पर देखने को मिलेगी।
4 फरवरी यानि शनिवार को स्टेडियम में दंगल-5 का आयोजन सुबह 11 बजे से होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी। जहां रविवार को फाइनल मुकाबला भी होगा। पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए स्टेडियम में हजारों की संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर आयोजन कमेटी की ओर से तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कोविड के दौरान दंगल का आयोजन नहीं कराया गया था। इस वर्ष भी दंगल-5 का आयोजन शनिवार को रामलीला मैदान में शुरू होने जा रहा है। जिसमें देशभर के पहलवान जोर अजमाइश करेंगे। दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का लुफ्त उठाने लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजक सुरेश शर्मा व व्यवस्था प्रमुख संतोष सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री एवं चुरहट विधायक सरतेन्दु तिवारी, सांसद रीति पाठक, सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र, चितरंगी विधायक अमर सिंह, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राम निवास शाह व गिरीश द्विवेदी, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
प्रतिद्वंदी को अखाड़े पर पहलवाल देंगे पटखनी
आयोजक सुरेश शर्मा व व्यवस्था प्रमुख संतोष सोनी ने बताया कि दंगल में देशभर से करीब दर्जनभर पहलवान अखाड़े पर प्रतिद्वंदी को पटखनी देंगे। राजस्थान, पंजाब, उधमपुर, अयोध्या, दिल्ली, गोरखपुर, लखनऊ, नैनीताल, हरियाणा, मध्यप्रदेश, बिहार, नेपाल काठमांडू, महाराष्ट्र के पहलवान कुश्ती लड़नेे के लिए शुक्रवार को पहुंचेंगे। नेपाल से देवा थापा पहलवान, उधमपुर से टाइगर धामी सहित 9 की टीमें आ रही हैं। दो महिला भी शामिल हैं।
इन सदस्यों की व्यवस्था बनाने में अहम् भूमिका
दो दिन तक आयोजित दंगल प्रतियोगिता में व्यवस्था बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, संतोष सोनी पूर्णवासी, अनिल सिंह, सुखेन्द्र पाठक, लक्ष्मी शाह, संतोष शाह, मुरारी, अजय शाह, बृजेश शुक्ला, रूपेश चौबे, केके शाह, अरविंद शाह, संजय शाह, ओम प्रकाश शाह, गौरव दुबे, बबलू, कृष्णा शाह, प्रमोद शाह, रमेश दुबे, मुकेश पाण्डेय, मनोज यादव सहित कमेटी के अन्य सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही।