Singrauli News: Garbage is being dumped 100 meters away from the primary school, inviting diseases: Sunil Jaiswal
कचरा के दुर्गंध से लोगों का जीना हुआ मुहाल, नगर परिषद पहले जगह तय करें, तभी डंपिंग करें कचड़ा अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
Singrauli News :सिंगरौली जिले के सरई नगर परिषद में अवैध रूप से घनी बस्ती इटमा में बर्दिया नाला के किनारे में इटमा वाया शिवगढ़,झारा मेंन रोड व बायपास रोड के किनारें गिराया जा रहा है वही कचरा डंपिंग से महज 100 मीटर मे प्राथमिक विद्यालय है लेकिन खुले में कचड़ा जिस तरह-तरह की बड़े-बड़े बीमारियों की बुलावा दिया जा रहा है गिला व सुखा दोनों कचड़ा एक साथ खुले में गिराया जा रहा है जिसके लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं है वहीं ग्रामीणों के द्वारा कचरा गाड़ी रोकने पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ बल्ली के द्वारा ग्रामीणों को धमकाया गया कि अगर आप गाड़ियां रोकेंगे तो आपके ऊपर मुकदमा कायम कर कार्यवाही कराएंगे।
वहीं स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय नेता सुनील कुमार जायसवाल के पास पहुंचे तो उन्होंने मौके पर जाकर कचड़ा स्थल को देखा वहीं पर नगर पंचायत के सीएमओ सुरेंद्र कुमार उईके को दूरभाष के द्वारा बात किया तो उन्होंने बोला कि देखते हैं फिर फोन बंद कर दिया वही पर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा सिंह से बात भी नहीं हो पाई कचड़ा के संबंध में उनका भी मोबाइल बंद कर ली फिर स्थानीय वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट गया प्रसाद यादव से बात करने पर उन्होंने बोला कि कचड़ा खुले में ही गिरेगा जिसको जो भी करना होगा तो करें क्योंकि स्थान डिसाइड नहीं हुआ है तो पार्षद प्रतिनिधि से सुनील जायसवाल बोले की नगर परिषद पहले जगह तय करें तभी डंपिंग करें कचड़ा अन्यथा हम लोग नगर पंचायत का घेराव,धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करेंगे जिसका जवाब देहीं संपूर्ण नगर परिषद प्रशासन होगा।