Trending Now

Sidhi News : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय मड़वास में कार्यक्रम आयोजित

Rama Posted on: 2024-08-27 10:26:00 Viewer: 217 Comments: 0 Country: India City: Sidhi

Sidhi News : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय मड़वास में कार्यक्रम आयोजित Sidhi News: On the occasion of Shri Krishna Janmashtami, program organized in Government College Madwas

 

Sidhi News : मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय मड़वास जिला सीधी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था इसीलिए यह दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर भगवान श्री कृष्ण की पूजा प्राचार्य डॉ आई पी प्रजापति के द्वारा की गई। ततपश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ के द्वारा भजन और बघेली भाषा मे गीत प्रस्तुत किये गए। साथ ही कृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों पर बात की। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ ज्योति रजक एवं डॉ सौरभी गुप्ता के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया तो वहीं डॉ अमिता खरे के द्वारा कृष्ण - सुदामा की मित्रता पर अपनी बात रखी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आई पी प्रजापति ने श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। अतिथि के रूप में उपस्थित श्री धीरज नामदेव ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ दीपक अग्निहोत्री ने किया। उन्होंने गीता के श्लोकों के माध्यम से समझाते हुए कहा कि गीता में कही गई श्री कृष्ण की बाते आज भी जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ निशा सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ कमलेश जायसवाल डॉ राजेश पटेल प्रवीण साकेत डॉ लक्ष्मीकांत कुशवाहा डॉ संगीता मिश्रा डॉ सुरेंद्र गुप्ता सुंदर लाल प्रजापति अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall