Trending Now

Singrauli News: सरई पुलिस व्दारा "आपरेशन मुस्कान " के तहत अपह्रता को 24 घंटे की अंदर किया दस्तयाव

Rama Posted on: 2025-02-10 11:02:00 Viewer: 41 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: सरई  पुलिस व्दारा  Singrauli News: Under "Operation Muskaan" the kidnapped person was recovered within 24 hours by Sarai Police

नाबालिक गुमसुदा को सरई पुलिस ने ग्राम मकरी से किया दस्तयाव

Singrauli News: पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान में अधिक से अधिक दस्तयावी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली मनीष खत्र्त्री (भापुसे), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा के निर्देशन व एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरई निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिक बालिका को दस्तयाव किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया आरती गुता पति शैलेन्द्र गुप्ता उम्र 36 वर्ष की दिनांक 08/02/2025 को थाना सरई उपस्थित आकर रिपोर्ट काई की मेरी नाबालिक लडकी परिवर्तित नाम अकिंता उम्र करीबन 17 वर्ष की घर मे विना बताये कही चली गई है नात रिस्तेदारी मे पता तलाश किया कही पता नही चला फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 89/25 धारा 137(2) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृता की खोज तलाश की गई जो मुखविर की सूचना के माध्यम से अपहृता को ग्राम मकरी से दस्तयाव किया गया एवं सकुसल परिजनो को सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्रवाई निरी. जितेन्द्र सिंह भदौरिया ,सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया ,पुष्पा गिरी , प्र.आर. हरिभजन सिंह ,आर रिंकू धाकड, बबलू यादव , सदन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall