Singrauli News: Legal literacy camp organized in Gram Panchayat Gannai
निःशुल्क विधिक सेवा,मोटर एक्ट,साइबर अपराध,पाक्सो एक्ट सहित दी गई कानूनी जानकारी
Singrauli News: सिंगरौली। सरई- नालसा की कार्ययोजना अनुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली हितेंन्द्र सिंह सिशोदिया के निर्देश में व जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन के मार्गदर्शन में एवं तहसील सरई न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हर्षवर्धन राठौर के नेतृत्व व उपस्थिति में पैरालीगल वालंटियर शिवप्रसाद साहू द्वारा दिनांक 09 फरवरी 2025 दिन रविवार को ग्राम पंचायत गन्नाई के पंचायत भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरई मंचासीन रहे।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान देवकी प्रजापति द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि बतौर मंचासीन तहसील सरई न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्षवर्धन राठौर ने उपस्थित जनों को निःशुल्क विधिक सेवा,मोटर एक्ट,साइबर अपराध सहित अन्य कानूनी जानकारी दी।वहीं उन्होंने पाक्सो एक्ट अधिनियम 2012 की जानकारी देते हुए बताया कि इस कानून का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यौन शोषण से बचाना है। इस कानून के तहत ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। वहीं उन्होंने अपराध नहीं करने और अपराध से कोसो दूर रहने की सलाह दी।कार्यक्रम का संचालन पीएलवी शिवप्रसाद साहू द्वारा किया गया,तो वहीं आभार पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।