Singrauli News: Subhash Chandra Bose's birth anniversary was celebrated in Mayaram College
Singrauli News: मायाराम महाविद्यालय में आज 23 जनवरी 2025 को भारत के वीर सपूत स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में माल्यार्पण कर आज बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर बद्री नारायण बैस ने अपने संदेश में कहा कि आज का दिन भारत के वीर सपूत महान योद्धा को नमन कर उनके जीवन से हमें साहस और धैर्य को अपनाना चाहिए, जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अविनाश राय ने महान व्यक्तित्व को नमन करते हुए उनके जीवन की प्रेरक जानकरीयों को विस्तृत रूप से बताया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका सुश्री जतिन्दर कौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन के बारे में अपने विचार साझा किया। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।