Sidhi News: National TB eradication awareness program concluded at Prime Minister College of Excellence
Sidhi News: प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस शासकीय संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में गुरुवार दिनांक 23.01.2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.के. सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों के द्वारा बीमारी के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बचाव के उपाय भी बताए गए।
कार्यक्रम में छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वह स्वयं एवं लोगों को जागरुक करते रहेंगे जिससे इस बीमारी से बचा जा सके। मध्य प्रदेश शासन की मंशानुरूप यह कार्यक्रम प्रदेश के 23 जिलों में 7 दिसंबर 2024 से 25 मार्च 2025 तक 100 दिवस किया जाना है जिसमें जागरूकता, रैली, स्क्रीनिंग टेस्ट आदि किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार सोनी एवं डॉ. अंकिता सोनी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना रहे।