Singrauli News: Final rehearsal of Republic Day completed
फायनल रिहर्सल के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का किया निरीक्षण
Singrauli News: सिंगरौली। जिलें में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के तैयारियो के फायनल रिहर्सल का आज कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के द्वारा अवलोकन किया गया। एवं संबंधित अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्य दिशा निर्देश दिए गयें।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण करने के साथ परेड कमान्डरो का परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात समारोह के दौरान होने वाले सास्कृतिक कार्यक्रमो आदि का अवलोकन किया गया। तथा तैयारियों के संबंध में आवश्य निर्देश दिए गये।
फायनल रिहर्सल के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा,नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, देवेन्द्र द्विवेदी,जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, तहसीलदार रमेश कोल सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग नीलकंठ मरकाम, कार्यपालन यंत्री विनोद चौरसिया, व्हीपी उपाध्यया, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर ज्ञानेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।