Singrauli News: Helper connecting power line in Harrahwa got electrocuted, seriously injured
परिजन व जिपं सदस्य संदीप ने जबरन कार्य कराने लगाया आरोप
Singrauli News: बिजली विभाग के ग्रामीण डिवीजन अंतर्गत ग्राम हर्रहवा में एक आउटसोर्स बिजली कर्मी के कार्य के दौरान गंभीर रूप से घायल होने की घटना सामने आयी है। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घायल आउटसोर्स बिजली कर्मी चंद्रिका प्रसाद पनिका है, जो कि विभाग में हेल्पर के पद पर है, लेकिन बुधवार की रात वह जब ग्राम हर्रहवा में 11 हजार केवी बिजली लाइन जोड़ने का कार्य कर रहा था, बिजली लाइन में करंट नहीं था, लेकिन अचानक ही करंट आ गया, जिससे लाइन जोड़ रहे चंद्रिका प्रसाद करंट की चपेट में आ गये। उनके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह से जल गए हैं। झटका लगने से अंदरूनी चोटें भी आने की बात कही जा रही है। उन्हें तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनकी हालत में कोई सुधार न होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहां भी उनकी हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। इस घटना से बिजली विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ गयी है। सवाल उठ रहा है कि सेफ्टी को ताक पर रखकर यह कार्य कौन करा रहा था?
हेल्पर से क्यों कराया लाइन मैन का कार्य : संदीप
जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने कहा है कि उनसे घायल चंद्रिका प्रसाद के परिजनों ने शिकायत की है। जिसके अनुसार, आउटसोर्स कर्मी चंद्रिका प्रसाद बिजली विभाग में हेल्पर के पद पर हैं, लेकिन उनसे जबरन बिजली लाइन का कार्य कराया जाता था। कुछ ऐसी ही जबरदस्ती उनके साथ करके बुधवार की रात उन्हें बिजली लाइन पर कार्य करने भेजा गया था, जबकि उनके पूर्व एक अन्य मीटर रीडर को बिजली लाइन जोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने रात के समय बिना ग्लब्स व सेफ्टी उपकरणों के लाइन पर कार्य करने से मना कर दिया था। विभाग के अधिकारियों के दवाब में लाइन जोड़ने गया था।