Sidhi News: Prime Minister College of Excellence became the winner of both male and female category of district level Pittu competition
Sidhi News: उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय सिहावल जिला सीधी में जिला स्तरीय पिट्टू पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार दिनांक 22.01.2025 को किया गया। इस प्रतियोगिता का पुरुष वर्ग का फाइनल मैच संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी और शासकीय महाविद्यालय सिहावल के बीच खेला गया, जिसमें संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी ने शासकीय महाविद्यालय सिहावल को 26 पॉइंट से मात देकर जिला स्तरीय पिट्टू पुरुष प्रतियोगिता की विजेता बनी।
वही इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी ने कन्या महाविद्यालय सीधी को 38 पॉइंट से पराजित कर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी संजय गांधी महाविद्यालय की छात्रा पायल को चुना गया। इस जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता से संजय गांधी महाविद्यालय सीधी के सात पुरुष खिलाड़ी एवं सात महिला खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ जिसका आयोजन रीवा में होगा।
इस प्रतियोगिता में संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी से चयनित सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ.पी.के. सिंह, क्रीड़ा अधिकारी डॉ रविंद्र नाथ सिंह एवं महाविद्यालय परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं दी।