Singrauli News: Police registered a case in connection with the fight in Kulhui.
Singrauli News : मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11-06-2024 के रात 02 बजे फरियादी अनिल सिंह पिता शंकर सिंह गौड़ उम 19 वर्ष निवासी ग्राम जरहा थाना माड़ा अपने साथी छत्रपाल सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम 26 वर्ष निवासी ग्राम पड़री राजा टोला थाना माड़ा के साथ पैदल ग्राम पडरी राजा टोला जा रहे थे जैसे ही दोनो ग्राम कुल्हई तिराहा पहुंचे तो वहा कमलेश शाह, विनय उर्फ अन्नू शाह, धीरज, संतोष शाह, एवं गॉव के अन्य अज्ञात व्यक्तियो द्वारा इन दोनो के साथ गाली गलौच कर मारपीट की गई व गॉव में ले जाकर रस्सी से हॉथ पैर बांधकर खुटे में बांध दिया।
वहां पर गॉव के लोग एक अन्य व्यक्ति मोतीलाल बसोर निवासी थाना सरई के साथ पहले से हॉथ पैर बाधकर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट कर रहे थे तथा उक्त सुचना पर तुरंत थाना प्रभारी माडा ने ग्राम कुल्हुई में पुलिस टीम भेजी और अनिल सिंह, छत्रपाल सिंह और मोतीलाल बसोर को तुरंत मौके से थाना माडा ले जाकर पुंछताछ कर तीनो व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। फरियादी अनिल सिंह गौड कि रिपोर्ट पर कमलेश शाह, विनय उर्फ अन्नू शाह, धीरज, संतोष शाह, एवं गॉव के अन्य अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध घटित करना पाया जाने पर अपराध क्रमांक 327/2024 धारा 294,323,342,506,34 भादवि एवं एस टी एस सी एक्ट 3(1) द, 3(1)ध, 3(2)(va) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।