Singrauli News: Three-day student volunteer camp organized in Primary School Gahilgarh West
Singrauli News: आनन्दमार्ग प्राइमरी स्कूल (गहिलगढ़ पश्चिम) में त्रिदिवसीय स्टूडेन्ट वॉलन्टीयर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को सर्वांगीण विकास कैसे हो, यह सिखाया गया। प्रातः नौ बजे से अपराहन 3 बजे तक पीटी परेड, योग साधना, खेल प्रतियोगिता के कार्यक्रम कराये गए। प्रकृति के संरक्षण से संबधित एक रैली भी निकाली गई। जिसे आस-पास के लोगों ने काफी सराहा, साथ ही बच्चों को यम नियम, जीवनवेद एवं सात्विक भोजन के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया। कैम्प में कक्षा प्रथम से कक्षा पंचम तक के छात्र भाग लिए, कैम्प में सुरुचि भोजन भी करवाया जाता था।
समापन के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम निबंध चित्रकला की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। बच्चों ने इस कैम्प में आचरण विधि शिष्टाचार के गुर सीखे। बच्चों ने काफी खुशी खुशी कैम्प में समय गुजारा, कार्यक्रम में दिल्ली से पधारी वरिष्ठ साधिका आनन्द स्नेहमया आचार्या एवं आनन्द अनुरक्ति आचार्या, विद्यालय की प्राचार्या आनन्द उद्गीता आचार्या ने सबको सम्मानित किया और अपने सारगर्भित वचनों से आशीर्वाद भी दिया। तीनो दिन बच्चों ने खुशी खुशी समय बिताया एवं सुस्वादु भोजन किया।
इस कार्यक्रम में कृष्णा जीके तरफ से बच्चों के बीच चॉकलेट और बिस्कूट बांटा गया। स्कूल के सभी शिक्षिकाओं का जिसमे सीमा ,नेहा, ,स्वेता रिर्तिका , शिशिकला ,पूजा, एवं नाहिद का भरपूर योगदान मिला।