Singrauli News: People were made aware of cyber crime through tribal folk songs and dance
Singrauli News: सिंगरौली। मध्यप्रदेश पुलिस का सायबर अपराधो के प्रति जागरूकता अभियान 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चालाया जाना है। जिसके अंतर्गत पुलिस अध्यक्ष मनीष खत्री के निर्देशन एवं नवानगर थाना प्रभारी जैनेंद्र सिंह की अगुवाई में आज निगाही थाना चौराहे पर ''सेफ क्लिक साइबर जागरुकता अभियान के अंतर्गत साइबर अपराध नियंत्रण के लिए बघेली भाषा में लोक संगीत के माध्यम से प्रसिद्ध आदिवासी नृत्य " कर्मा " के द्वारा लोगों को साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया है l
कार्यक्रम में बताया गया कि अपने किसी भी प्रकार का पिन, पासवर्ड आदि कहीं लिख कर न रखें, न ही किसी के साथ साझा करें। जांच एजेंसियों के नाम पर कॉल कर बच्चों या नाती-पोतों का किसी अपराध में गिरफ्तारी का भय दिखाकर पैसे की मांग करने बालों से सावधान रहे, किसी खाते में पैसे जमा न करें। डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है।