Trending Now

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्‍याचल ने आहवाहन स्‍वास्‍थ्‍य नीति के तहत सुपर

Rama Posted on: 2025-01-23 11:29:00 Viewer: 72 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्‍याचल ने आहवाहन स्‍वास्‍थ्‍य नीति के तहत सुपर Singrauli News: NTPC Vindhyachal has launched super health policy under Awahan health policy

स्‍पेशलिटी कैम्‍प और जागरूकता सत्र का किया आयोजन

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्‍याचल ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य और तंदुरुस्‍ती को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से एक सुपर स्‍पेशलिटी कैम्‍प और जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस कैम्‍प में दिल्‍ली अपोलो के विशेषज्ञों ने तीन प्रमुख विशेषज्ञता क्षेत्रों ईएनटी, न्यूरोसर्जरी और गायनेकोलॉजी में परामर्श प्रदान किया। इस पहल से 60 से अधिक मरीजों को लाभ हुआ, जिनमें कर्मचारी और उनके परिवार के लोग शामिल थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने किया, जिन्होंने एर्गोनॉमिक्‍स और आज के डिजिटल युग में अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने के महत्‍व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में अपोलो दिल्‍ली के वरिष्‍ठ डॉक्‍टरों ने एर्गोनॉमिक्‍स, पीठ और गर्दन के दर्द पर जानकारी दी। डॉ. गौरव त्यागी (न्यूरोसर्जन) ने इन मुद्दों पर व्‍याख्‍यान दिया, जबकि डॉ. सुरेश (ईएनटी विशेषज्ञ) ने स्लीप एपनिया और मोबाइल व ईयरफोन के अधिक इस्‍तेमाल से होने वाली समस्‍याओं पर चर्चा की। इस कार्यक्रम का आयोजन विंध्य चिकित्‍सालय, मानव संसाधन और क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान विभागों की संयुक्‍त कोशिशों से हुआ। डॉ. प्रतिमा महेन्‍द्र, वरिष्‍ठ विशेषज्ञ (विंध्‍या अस्‍पताल) ने समग्र दृष्टिकोण को उजागर करते हुए यह बताया कि इलाज के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूकता और निवारक उपायों का महत्‍व है।

कार्यक्रम में विंध्‍या अस्‍पताल के वरिष्‍ठ डॉक्‍टरों जैसे डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. दीपक डे, डॉ. प्रीतिश राज और डॉ. अंतोष कुमार के साथ-साथ अन्‍य अधिकारियों और महिला क्‍लब की सदस्‍याओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का समापन एक दिलचस्‍प प्रश्नोत्तरी सत्र से हुआ, जहां विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब
दिए। इस सत्र के बाद डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्‍ठ, वरिष्‍ठ विशेषज्ञ (विंध्‍या अस्‍पताल) ने आभार व्‍यक्‍त किया। इस कार्यक्रम ने एनटीपीसी विंध्‍याचल के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall