Singrauli News: Indefinite strike will be held from February 25 in protest against Kalinga Company: Sanjay Namdev
एनसीएल अमलोरी के कलिंगा कंपनी प्रबंधन द्वारा तीन बार समझौता के बावजूद मजदूरों को कार्य पर वापस नहीं लिया जा रहा
Singrauli News: सिंगरौली। बैढ़न ऊर्जाँचल विस्थापित एवं कामगार यूनियन (एटक) जिला सिंगरौली के बैनर तले अध्यक्ष कामरेड संजय नामदेव ने बताया कि एनसीएल अमलोरी परियोजना में कार्यरत कलिंगा कंपनी प्रबंधन द्वारा 10 मजदूरों को काम पर रखे जाने हेतु पूर्व मे समझौता हुआ था परंतु तीन बार समझौता के बावजूद आज तक उन श्रमिकों को कार्य पर वापस नहीं लिया गया जिसमे बाध्य होकर संगठन निर्णय लिया कि दिनांक 25/02/2025 से कलिंगा का काम बंद कर ब्लास्टिक एरिया में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
वही बताते है कि जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक उपखंड अधिकारी सिंगरौली, एनसीएल महाप्रबंधक अमलोरी क़ो लिखित में आवक जावक शाखा मे सूचना दी गयी है जिसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की होगी ।