MP Police Transfer: Troubles of police officers stuck in the same district for 10 years will increase, letter issued
MP Police Transfer: 10 साल से एक ही जिले में पदस्थ रहने वाले पुलिस अधिकारियों की निष्पक्ष कार्रवाई पर कई बार प्रश्न चिन्ह उठाते हैं, इसलिए आपके जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारियों की सूची तैयार कर पुलिस मुख्यालय भिजवाए'. यह फरमान मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भिजवा दिया है. मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के आदेश पर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पुलिस मुख्यालय भोपाल ने एक पत्र जारी किया है।
इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि 10 साल से अधिक पदस्थापना पूर्ण कर चुके उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक और उप निरीक्षक की जानकारी पुलिस मुख्यालय भोपाल को भिजवाए. उम्मीद की जा रही है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय आने वाले दिनों में जारी होने वाली स्थानांतरण सूची में शामिल कर सकते हैं।
7 दिन में सूची उपलब्ध कराने को कहा
पुलिस मुख्यालय के सहायक महानिरीक्षक की ओर से स्पष्ट आदेश दिया गया है कि 7 दिनों के भीतर पुलिस मुख्यालय में सूची को भिजवाने की व्यवस्था की जाए. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से एक फॉर्मेट भी जारी किया गया है, जिसमें सात बिंदु अंकित किए गए हैं. फॉर्मेट में उल्लेख किया गया है कि अधिकारी का नाम, पद स्थापना वाला जिला, पद स्थापना की अवधि, वर्तमान में तैनाती और रिमार्क के साथ नाम भिजवाए जाना है।
इन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को भिजवाया आदेश
पुलिस मुख्यालय द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक के नाम आदेश दिया गया है इनमें रेल और पीटीएस भी शामिल है. इनके अलावा लोकायुक्त संगठन, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, नगरीय पुलिस भोपाल और इंदौर, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण थाना, महिला सुरक्षा शाखा, एसटीएफ, एटीएस, साइबर सेल, नारकोटिक्स, रेडियो आदि पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाले विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को भी आदेश में शामिल किया गया है।