Trending Now

Singrauli News: अबैध उत्तखन कर परिवहन करते दो टीपर वाहन चितरंगी पुलिस ने किया जप्त

Rama Posted on: 2025-02-21 13:33:00 Viewer: 96 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: अबैध उत्तखन कर परिवहन करते दो टीपर वाहन चितरंगी पुलिस ने किया जप्त Singrauli News: Chitrangi police seized two tipper vehicles transporting illegally excavated material

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं शिवकुमार वर्मा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा आशीष जैन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत निगरानी में अबैध उत्तखन व परिवहन पर अकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत थाना प्रभारी चितरंगी को दिनांक 19/02/2025 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बर्दी मे रेत के टीले से दो 407 टीपर चोरी से रेत खोद कर टीपर में लोड कर रहे है। कि सूचना पर तत्काल थाना चितरगी मय स्टाफ के ग्राम बर्दी पहुंचे बर्दी तथा टीपर क्रमांक UP64T3075 का रेत लोड कर मुडपेली तरफ आ रहा था। जो पुलिस को देख कर रेत सहित दोनो टीपर वहानो को छोडकर भाग गये। दोनो टीपर 407 वाहनो मे करीवन 03-03 घन मीटर रेत लोड थी जिसे मौके से जप्ती कार्यवाही कर थाना चितरंगी मे धारा- 303(2),317(5) बीएनएस 4,21 खान खनिज अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरी. सुधेश तिवारी, उनि. सुरेन्द्र यादव, सउनि. मनीष सेन, प्रआर, राजू रावत, भैयालाल यादव, नन्दलाल यादव, सुभाष पाल, सर्वदानन्दराय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall