Singrauli News: Yoga Foundation celebrated the birth anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj
Singrauli News: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती योगा फाउंडेशन सिंगरौली के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके वीरता और सौर्य के बारे में लोगों को बताया गया। इस दौरान योगा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती दीपा सिंह कहा कि छत्रपती शिवाजी महाराज ने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों कि सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया। इस दौरान उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह परिहार, विधिक सलाहकार प्रवीण मिश्र, सचिव जीवेन्द्र सिंह, महासचिव रश्मि मिश्रा, सुरेश कुमार एवं कल्पना सिंह व अमित राज एवं उनके समस्त स्टाप सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।