Trending Now

Singrauli News: घर से गायब नाबालिक बालक को गोरबी पुलिस ने 7 घंटे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

Rama Posted on: 2025-02-10 11:02:00 Viewer: 36 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: घर से गायब नाबालिक बालक को गोरबी पुलिस ने 7 घंटे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा Singrauli News: Gorbi police recovered the minor boy missing from home within 7 hours and handed him over to his family

Singrauli News: मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी पुलिस ने चौकी क्षेत्र के ग्राम चीताही से लापता 11 वर्षीय नाबालिक बालक को ढूंढकर सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया है।सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा गुम बालक/बालिकाओं के दस्तयाब हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन एवं मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह के सतत निगरानी में कार्यवाही करते हुए गोरबी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक ने सूचना मिलने के बाद ही बालक को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखा और देर शाम गश्ती दल ने बालक को रेलवे स्टेशन के समीप से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी अनुसार ग्राम नोढ़िया के एक दम्पति ने शनिवार दोपहर चौकी गोरबी में रिपोर्ट दर्ज कराई की बीते दिन शुक्रवार को उनका मंजिला लड़का जिसकी उम्र 11 साल है, घर से खेलते हुए लापता हो गया है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला, तब वह पुलिस की मदद लेने आये हैं। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर चौकी प्रभारी ने बालक की तलाश प्रारंभ की और शनिवार रात नाबालिक बालक को रेलवे स्टेशन के पास ढूंढ लिया गया एवं उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि बालक अपने दादी के घर जाना चाहता था जो भटकते हुए पहले कसर पहुंचा जहां किसी ढाबे में बालक ने खाना मांगकर खाया और फिर किसी राहगीर से मदद मांगकर वह स्टेशन समीप पहुंचा जहाँ के करीब ही उसके दादी का घर था। समय रहते पुलिस को सड़क किनारे विचरण करते हुए बालक मिल गया, इसके बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक गुलराज सिंह, प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव एवं राजकुमार तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall