Singrauli News: Change of weather, rain in many states including Singrauli, snowfall in hilly states
Singrauli Weather News : देश के उत्तरी राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। बीते शुक्रवार की रात मध्य प्रदेश और दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई। जबकि उत्तर प्रदेश में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई। तो वही शनिवार सुबह से सिंगरौली जिले में भी बादल छाए रहे और हल्की हल्की बूँदाबादी होती रही।
मौसम विभाग ने जारी किया ओलावृष्टि की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार (2 मार्च) को मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी किया है। वहीं बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में बूंदाबांदी की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से बारिश-बर्फबारी हो रही है। दोनों राज्यों में आज रेड अलर्ट है। राज्य के बनिहाल और रामबन सेक्टरों के बीच लगातार बारिश के कारण कई जगह लैंडस्लाइड हुए इससे श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद हो गया। भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह, मुगल रोड, सिंथन-किश्तवाड़, बांदीपोरा-गुरेज और कुपवाड़ा-तंगधार सड़कें भी बाधित हैं। हिमाचल के अटल टनल, रोहतांग, केलांग, जिस्पा, दारचा, कोकसर और लाहौल घाटी में 4 से 6 इंच से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई है। इससे आवाजही प्रभावित हुई है।
अगले 24 घंटे के दौरान मौसम की स्थिति
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि दिल्ली में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पंजाब में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट है। पंजाब और हरियाणा में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। गुजरात और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी है। हिमाचल प्रदेश में कई क्षेत्रों में 1 मार्च से बारिश-बर्फबारी जारी है।