Singrauli News: Bharat Parv, the folk festival of democracy, was organized on the eve of Republic Day
अटल बिहारी सामुदायिक भवन बिलौंजी में होगा आयोजित
Singrauli News: सिंगरौली। 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोक तंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन अटल बिहारी सामुदायिक भवन बिलौंजी बैढ़न में आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान बुंदेली लोक गीत के गायक मिठाईलाल चक्रवर्ती जबलपुर एवं उनके साथी कलाकारों के द्वारा बुंदेली लोक गीत की धूम मचाएंगे। वहीं घसिया गुदुमबाजा लोकनृत्य चंद्रकांत पांडे एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मनमुग्ध करेंगे।