Singrauli News: Annual function celebrated at Madhav Sanskar Kendra run by Saraswati Vindhyanagar in Telgawan
Singrauli News: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यानगर द्वारा संचालित माधव संस्कार केंद्र में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ केंद्र का वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें 25 भैयाओं और 40 बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे , विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम गुप्ता ,आचार्य रामेश्वर नाथ त्रिपाठी एवँ ओंकार प्रसाद दुबे की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त भैया- बहनों के माता -पिता तथा गांव के सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। उक्त कार्यक्रम में कुल 375 लोगों की सहभागिता रही। संस्कार केंद्र शिक्षक मनीष केशरी द्वारा पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया अंत में शान्ति मंत्र के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।