RSSB Recruitment: Recruitment for these posts including JTA in Rajasthan, Graduates and B.Tech pass can apply
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से जूनियर टेक्निकल अकाउंट्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए फिलहाल एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें आज, 06 फरवरी, 2025 को इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है, इसलिए अगर इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है तो फौरन ऐसा कर दें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से 2600 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 12 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी, 2025 को शुरू हुई थी। वहीं, आज आवेदन की आखिरी तारीख है। बता दें कि, कुल 2600 पदों में 400 पोस्ट अकाउंट्स असिस्टेंट के पदों के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं, जूनियर तकनीकी सहायक के 2200 पदों पर भर्ती की जाएगी।
RSSB JTA, Account Assistant Recruitment 2024: 21 से 40 साल की आयु वाले उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2026 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
RSSB JTA, Account Assistant Recruitment: ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन
अकाउंट असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, जूनियर तकनीकी सहायक के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री या डिप्लोमा या कृषि इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
RSSB JTA, Account Assistant Recruitment: राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट्स असिस्टेंट भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट्स असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर, जेटीए/जेए पोस्ट 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। यहां, रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें