Singrauli News: Alumni conference held on the birth anniversary of Subhash Chandra Bose
Singrauli News: एन.टी.पी.सी. क्षेत्रातंगर्त सरस्वती विंध्यनगर उ.मा. विद्यालय विन्ध्यनगर में सुभाषचन्द्र बोस की जयंती का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2025 को किया गया जिसमें पूर्व छात्रों का एक वृहद सम्मेलन कराया गया। दीप प्रज्ज्वलन एवं सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पार्पण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे ने पधारे अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया।
मुख्य वक्ता रहे महाकोशल प्रान्त प्रमुख शिवानन्द सिन्हा- मुख्य वक्ता के रुप में शिवानन्द सिन्हा ने पूर्व छात्रों से अपील की कि शिशु मंदिरों के संस्कार एवं जीवन आदर्शो को अपनाकर आप प्रखर देशभक्त बन सकते हैं। यही सच्चा समपर्ण है। कामना शर्मा की रही सादर उपस्थिति एन.टी.पी.सी. विन्ध्यनगर की प्रबंधक मानव संसाधन श्रीमती कामना शर्मा की सादर उपस्थिति रही एवं पूर्व छात्रों के शिशु मन्दिर प्रेम की सराहना की।
60 पूर्व छात्रों की रही सहभागिता - पूर्व छात्र सम्मेलन में अन्यान्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले लगभग 60 पूर्व छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी एवं स्कूली दिनों की याद ताजा किया। प्रत्येक पूर्व छात्र ने इस बात का संकल्प लिया कि हम अपने जीवन में विद्यालयीन संस्कार को आत्मसात करेंगे। इनकी रही उपस्थिति पूर्व छात्रों के अलावा ऊर्जांचल विभाग के विभाग समन्वयक बैकुण्ठ शाह, सह व्यवस्थापिका श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव, पूर्व छात्र प्रभारी अखिलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय सादर उपस्थित रहे।