Sidhi News: Teachers training organized under Operation Nikhar
बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम और मेरिट में ज्यादा विद्यार्थी का लक्ष्य
Sidhi News: एपीसी रमसा डॉ सुजीत कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं अर्धवार्षिक परीक्षा में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मेरिट में लाने के उद्देश्य से रविवार को प्रशिक्षण दिया गया। विषय विशेषज्ञों ने लक्ष्य प्राप्त करने के टिप्स एवं ट्रिक्स भी दिए। जिला शिक्षा अधिकारी डा पी एल मिश्रा के निर्देशानुसार सभी शिक्षकों का उन्मुखीकरण करते हुए लक्ष्य के प्रति सजग किया गया।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस एन त्रिपाठी एवं एडीपीसी प्रवीण शुक्ला ने टाइम मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाया। हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के 700 शिक्षकों का प्रशिक्षण 19 जनवरी को जिला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण देने हेतु 50 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गए।
शिक्षको को बताया गया पेपर का पैटर्न
हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय मे 23 प्रश्न जबकि अंग्रेजी में 16 प्रश्न होंगे, बोर्ड की बेबसाईट में सेम्पल पेपर अपलोड है। एपीसी ने यह भी बताया कि अंग्रेजी विषय का परीक्षा का पैटर्न अन्य विषय की तुलना में अलग है। अंग्रेजी को छोड़ शेष 5 विषयों में कुल 23 प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे जिसमें बहुविकल्पीय 6 अंक (प्रश्न भी 6 रहेंगे) रिक्त स्थान 6 अंक, सही अथवा गलत 6 अंक, जोड़ी बनाना 6 अंक, एक शब्द वाले 6 अंक, दो अंक के 12 प्रश्न, तीन अंक के 3 प्रश्न, और 4 अंक के 3 प्रश्न कुल 75 अंकों की परीक्षा होगी। प्रशिक्षण में उत्कृष्ट विद्यालय के विजय सिंह चौहान, खुटेली के पुष्पराज सिंह, बालेंदु द्विवेदी, संजय सोनी, अनिल कुशवाहा, जय प्रकाश, अजय मिश्र, सूरज वर्मा, दिनकर तिवारी, सुरेश पांडे का सहयोग प्राप्त हुआ।