Sidhi News: Register your interest in the company only after thoroughly understanding and reading the company's terms and conditions
Sidhi News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अति.मिशन संचालक जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज ने जानकारी देकर बताया है कि एजिल सिक्यूरिटी सर्विसेस द्वारा जिले में रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 07 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक किया गया था। उक्त रोजगार मेले में चयन कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन में चयन मापदण्ड, वेतन, प्रदाय सुविधाओें अथवा ड्रेस एवं किट हेतु लगने वाले राशि का स्पष्ट विवरण दिया गया था। कंपनी द्वारा उपरोक्त दिवसवार निर्धारित कैम्पों में भी प्रत्येक अभ्यर्थी को इस संबंध में चयन के पूर्व मौखिक रूप से अवगत कराया गया था।
जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेलों के माध्यम से बेरोगार युवक/युवतियोें को पात्रता अनुसार विभिन्न कंपनियों/संस्थाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाता है, जहाँ जिला प्रशासन का कार्य सहजकर्ता का होकर एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है जहाँ नियोक्ता एवं अभ्यर्थी एक स्थान पर उपस्थित होकर आपसी सहमति से एक दूसरे का चयन कर सके।
प्रत्येक अवसर पर प्रशासन द्वारा इच्छुक बेरोजगार युवकों को सलाह दी जाती है कि कंपनी के नियम/शर्तों को अच्छी तरह समझ कर व पढ़कर ही कंपनी में अपनी अभिरूचि दर्ज करायेें।