Trending Now

H-1B visa News : अमेरिका ने शुरू किया एच-1बी वीजा का नवीनीकरण, हजारों भारतीय टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स

Rama Posted on: 2024-01-31 10:27:00 Viewer: 288 Comments: 0 Country: United States City: Arab

H-1B visa News : अमेरिका ने शुरू किया एच-1बी वीजा का नवीनीकरण, हजारों भारतीय टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स H-1B visa News: America starts renewal of H-1B visa, benefits thousands of Indian technology professionals

 

H-1B visa News : अमेरिका ने एच-1बी विदेश कार्य वीजा का देश में नवीनीकरण करने के एक पायलट कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुरू किया है। इससे हजारों भारतीय टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स को लाभ मिलने की संभावना है।

एच-1बी वीजा क्या है ?

बता दें कि एच-1बी (H-1B) वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी श्रमिकों को विशेष व्यवसायों में नियुक्त करने की अनुमति देता है जिनके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। टेक्नोलॉजी कंपनियां (Technology companies) भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं।

यह कार्यक्रम 29 जनवरी से शुरू हुआ, 1 अप्रैल तक चलेगा

दरअसल वीजा नवीनीकरण का यह कार्यक्रम 29 जनवरी को शुरू किया गया और यह एक अप्रैल तक चलेगा। इससे एच-1बी वीजा धारकों को अपने वीजा के नवीनीकरण में मदद मिलेगी। इस संबंध में एक घोषणा पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक यात्रा के दौरान की गयी थी। यह करीब दो दशक में पहली बार है जब सीमित संख्या में एच-1बी गैर अप्रवासी वीजा धारक अमेरिका में ही अपने वीजा का नवीनीकरण करा सकेंगे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall