BOB Recruitment: Apply today for recruitment to other posts including Senior Manager
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सीनियर मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म आज, 19 फरवरी, 2025 से भरे जा सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी सूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या BOB/ HRM/ REC/ ADVT/2025/02 के तहत सीनियर मैनेजर, मैनेजर, ऑफियर डेवलपेर, सीनियर मैनेजेर डेवलपर, मैनेजर डेवलपर और मैनेजर- क्लाउड इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्तियां होनी हैं। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 11 मार्च, 2025 तक चलेगी। कुल 518 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तभी पूरी होगी , जब शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि या उससे पहले तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से बैंक में जमा कर दिया जाए। साथ ही, भारत में कहीं भी सर्विस के लिए तैयार इच्छुक उम्मीदवारों को ही इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहिए। कैंंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फाॅलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.in पर जाना होगा। अब, करियर टैब के अंतर्गत करेंट ओपनिंग्स पर जाएं। यहां, विज्ञापन संख्या BOB/HRM/REC/ADVT/2025/02 के तहत विभिन्न विभागों के लिए नियमित आधार पर प्रोफेशनल्स की भर्ती के तहत "अप्लाई नाउ पर करें" टैब पर क्लिक करें । अब आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इसके अलावा, बैंक ने अप्रेंटिस के भी 4000 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी की है। इस वैकेंसी के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया आज, 19 फरवरी, 2025 से ही शुरू हो रही है। कैंडिडेट्स 11 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे। भर्ती से जुड़ी फुल डिटेल के लिए वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।