Trending Now

RPSC Teacher Vacancy: राजस्थान में टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्ती के लिए आज है आवेदन का अंतिम दिन

Rama Posted on: 2025-01-24 11:09:00 Viewer: 68 Comments: 0 Country: India City: Delhi

RPSC Teacher Vacancy: राजस्थान में टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्ती के लिए आज है आवेदन का अंतिम दिन RPSC Teacher Vacancy: Today is the last day to apply for bumper recruitment for teacher posts in Rajasthan

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से हाल ही में सीनियर टीचर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई थी। हिंदी, अंग्रेजी और मैथ्स सहित कई अन्य विषयों के लिए निकाली गई इस वैकेंसी के लिए फिलहाल, आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में, इच्छुक और योग्य कैंडिडे्टस आज यानी कि 24 जनवरी, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट

rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।
आरपीएससी की ओर से सीनियर टीचर GR-II कॉम्प भर्ती एग्जाम 2024 के लिए 11 दिसंबर, 2024 को आधिकारिक सूचना जारी की गई थी। कुल 2129 पदों के लिए जारी की गई इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 26 दिसंबर, 2024 से शुरू किया गया था, जो कि आज यानी कि 24 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि, अगर उन्हें अप्लाई करना है तो वे देरी न करें, बल्कि वक्त रहते एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर दें।

RPSC Sr. Teacher Teacher Recruitment 2025: राजस्थान सीनियर टीचर वैकेंसी डिटेल्स
कुल 2129 पदों में से 288 पोस्ट हिंदी विषय के लिए है, जबकि अंग्रेजी में 327 और गणित में 694 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही, विज्ञान में 350 , सामाजिक विज्ञान में 88 और संस्कृत में 309 खाली पदों को भरा जाएगा। वहीं, 64 पोस्ट पंजाबी और 9 उर्दू के लिए निर्धारित की गई है।

Rajasthan Sr. Teacher Recruitment 2025: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

Rajasthan Sr. Teacher Vacancy 2025: राजस्थान सीनियर टीचर वैकेंसी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान सीनियर टीचर वैकेंसी के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर एसएसओ 2024 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां, रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अब भरे हुए आवेदन पत्र का भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेंकर रख लें।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall