Lok Sabha Elections 2024: MP पहले चरण में उतरे 88 में से 27 प्रत्याशी करोड़पति

Rama Posted on: 2024-04-18 10:46:00 Viewer: 164 Comments: 0 Country: India City: Delhi

Lok Sabha Elections 2024: MP पहले चरण में उतरे 88 में से 27 प्रत्याशी करोड़पति Lok Sabha Elections 2024: 27 out of 88 candidates contesting in MP first phase are crorepatis.

 

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए महज 10 दिनों बाद ही वोटिंग होनी है. इसके ठीक पहले नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (Association for Democratic Reform) ने एक रिपोर्ट तैयार की है. इससे पता चलता है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Lok Sabha Elections) के सभी छह सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की क्या स्थिति है. बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले चरण में जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी और शहडोल में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इन सीटों पर कुल 88 प्रत्याशी खड़े हैं. इनके द्वारा दिए गए हलफनामे के मुताबिक 31 फीसदी यानी 27 प्रत्याशी करोड़पति हैं. इसके अलावा 88 में से 17 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें से 9 पर दर्ज मामले गंभीर श्रेणी के हैं. खास बात ये है कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ (Nakul Nath) मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में पहले चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 716 करोड़ रुपये है।

नकुलनाथ से 20 गुना कम है विवेक बंटी की संपत्ति
49 वर्षीय नकुलनाथ की अचल संपत्ति 668 करोड़ रुपये और चल संपत्ति 48 करोड़ रुपये है.उनकी कुल संपत्ति 716 करोड़ रुपये है. उन्होंने अपने वार्षिक आय आयकर रिटर्न में 12 करोड़ रुपये बताई है. इसमें उनकी पत्नी की आय भी शामिल है.नकुलनाथ ने अपने स्वयं की सालाना आय 7 करोड़ रुपये बताई है. दिलचस्प ये है कि उनके खिलाफ खड़े बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू राज्य में तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं पर उनकी संपत्ति नकुलनाथ के मुकाबले करीब 20 गुना कम है. उनकी कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये है. मध्यप्रदेश में दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी 49 वर्षीय कमलेश्वर पटेल हैं. उनकी कुल संपत्ति 39 करोड़ रुपये है. इसके अलावा जबलपुर से भाजपा प्रत्याशी 54 वर्षीय आशीष दुबे 35 करोड़ संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. इसके बाद बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी 49 वर्षीय सम्राट सारस्वत पांचवें स्थान पर हैं।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall