Awidh Ret : अवैध उत्खनन / परिवहन करने हुए, रेत लोड तीन ट्रेक्टर/ट्राली जप्त

Rama Posted on: 2023-06-01 12:01:00 Viewer: 326 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Awidh Ret : अवैध उत्खनन / परिवहन करने हुए, रेत लोड तीन ट्रेक्टर/ट्राली जप्त Awidh Ret: Illegal excavation / transportation, three tractor / trolley seized sand load

 

Singrauli Awidh Ret : अवैध रेत उत्खनन / परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मोहम्मद युसूफ कुरैशी (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन मे पुलिस बल द्वारा लगातार ताबडतोड कार्यवाही जारी रखते हुए, शिव कुमार वर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, एवं राजीव पाठक एसडीओपी महोदय मोरवा के निर्देशन पर मिली कामयाबी ।

दिनांक 31/05/2023 को दौरान रात्रि गस्त जरिये मूखविर सूचना मिली की ग्राम चिनगीटोला काचन नदी तरफ से अवैध रेत लोड कर कुछ ट्रेक्टर गोदवाली तरफ जा रहे है । जो सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना स्टाफ एवं जिला पुलिस से अतिरिक्त पुलिस बल की इमदाद से संबंधित रोड पर नाकाबंदी की गई, तो कनई बाईपास तरफ से गोदवाली की ओर आते हुए तीन ट्रेक्टर देखे, जिन्हे ग्राम गोदवाली ओवर ब्रिज पुलिया के पास नाका बंदी कर रोक कर चेक किया गया तो उनमे लगी हुई ट्रालियो मे प्रत्येक मे 03-03 घन मीटर रेत लोड होना पाया गया । जिनके संबंध मे किटपास (टीपी) की जानकारी चाही गई । किन्तु ट्रेक्टर चालको द्वारा कोई वैध किटपास का होना नही पाया गया । जिस पर तीनो ट्रेक्टरो/ ट्राली को मय रेत लोड के जप्त कर थाना मे सुरक्षार्थ खडा कराया गया तथा वाहन चालको के विरुद्ध क्रमश अपराध क्र0 419/23,420/23 एवं 421/23 धारा 379,414 ता0हि0 एवं 4/21 खान अधि0 तथा 18(1) म0प्र0 खनिज नियम कायम कर गिरफ्तार कर लिया गया है ।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन मे जिला पुलिस सिंगरौली द्वारा अवैध उत्खनन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से रेत माफियाओ मे हडकंप मचा हुआ है तथा सिगरौली पुलिस द्वारा यह ठान लिया गया है कि रेत माफियाओ के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए रेत चोरी पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाकर इनके विरुद्ध जिला बदर आदि की कार्यवाही की जावेगी ।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall