Trending Now

नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने ग्राम वासियों ने प्रशासन को दिया ज्ञापन

Rama Posted on: 2023-09-07 10:22:00 Viewer: 210 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने ग्राम वासियों ने प्रशासन को दिया ज्ञापन The villagers gave a memorandum to the administration to free the river from encroachment.


राजस्व विभाग की नदी में स्थानी लोगों ने की है अबैध तरीके से धान की खेती

सिंगरौली/ देवसर तहसील के मजौना गांव स्थित राजस्व विभाग की नदी में कई हेक्टर में धान की खेती करने का मामला सामने आया है बताया जाता है पिछले दिनों बारिश शुरू होने के दौरान नदी के कुछ हिस्से में मिट्टी जमा हो गई थी, इस जमीन में स्थानीय लोगों द्वारा धान की खेती कर ली गई है बताते हैं कि इन दिनों धान की फसल लहलाहा रही है। फिलहाल इस संबंध में स्थानीय ग्राम वासियों ने बुधवार को स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर नदी को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है ज्ञापन सौंपने आये ग्राम वासियों ने बताया कि नदी मे धान की खेती करने वाले लोगों ने ग्राम वासियों का निस्तार बंद कर दिया, है मवेशी एवं अन्य जीव जंतुओं नदी का पानी नहीं पीने दिया जाता यदि यह प्रशासन ने अति शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया तो पूरे नदी में कब्जा कर लिया जाएगा इसलिए ग्राम वासियों ने माग की है प्रशासन इस मामले पर गंभीर कदम उठाए बताते हैं कि नदी में अतिक्रमण करने वाले आए दिन ग्राम वासियों से विवाद करते रहते हैं। चूंकि नदी में ग्राम वासियों का निस्तार बंद है इसलिए आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है बुधवार को ग्राम वासियों ने उपखंड अधिकारी देवसर एसडीओपी देवसर तथा थाना जियावन को ज्ञापन सौंप कर नदी से अतिक्रमण हटाने की मांग की है ज्ञापन सौंपने में दर्जनों ग्रामवासी शामिल रहे।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall