Trending Now

Air India News: एयर इंडिया ने जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज से किया कोडशेयर समझौता

Rama Posted on: 2024-04-24 10:59:00 Viewer: 116 Comments: 0 Country: Japan City: Ora

Air India News: एयर इंडिया ने जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज से किया कोडशेयर समझौता Air India News: Air India signs codeshare agreement with Japan's All Nippon Airways

Air India News: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब भारत से जापान जाना और आसान हो जाएगा। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) के साथ कोडशेयर साझेदारी की है। इस समझौते के बाद यात्रियों को कई सारे फ्लाइट के ऑप्शन मिल सकेंगे। यह कोडशेयर समझौता 23 मई से प्रभावी होगा।

एयर इंडिया ने मंगलवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि हमारे नवीनतम कोडशेयर पार्टनर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस समझौते के लागू होने के बाद एयर इंडिया और ऑल निप्पॉन एयरवेज के यात्री एक ही टिकट के साथ भारत-जापान के बीच वांछित गंतव्य के लिए उड़ान भर सकते हैं।

एयरलाइन ने कहा कि हम आपको भारत और जापान के बीच और भी अधिक सुविधाजनक कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। यदि आप फ्लाइंग रिटर्न्स गोल्ड या प्लेटिनम के सदस्य हैं, तो यह आपको दोनों एयरलाइनों पर प्रीमियम सेवाओं का आनंद लेने की सुविधा भी देता है। इस समझौते के तहत दोनों एयरलाइनों की फ्लाइटों को एक ही टिकट में कवर किया जा सकेगा।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall