Singrauli News: Ward 38 councilor distributed mosquito nets to the poor citizens of the ward
Singrauli News: सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड नं 38 तुलसी पार्षद अनिल कुमार वैश्य अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा वार्ड के गरीब, विधवा , वृद्ध जनो को "मच्छरदानी वितरण" किया गया। इस अवसर पे एडीजे ए.के सेन, एड. अवनीश कुमार दूबे, पार्षद राम गोपाल पाल, पार्षद मो खुर्शीद आलम, अरविंद कुमार वैश्य, मुंशी वैश्य, बबई पनिका, बसंत लाल वैस, लाल जी शाह, रामसहोदर पटेल, शंकर रजक, दुःखी वैश्य आदि लोग उपस्थित रहे।