Singrauli News: Under the aegis of Hindu Jagran Manch Singrauli, the Civil Protection Committee submitted a memorandum to the Governor
सीएम के निर्देश बाद भी लाउडस्पीकरों व मांस बिक्री के नियमों का नहीं हो रहा पालन
Singrauli News: 13 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में सबसे पहला आदेश लाउडस्पीकरों के उपयोग व मांस बिक्री को लेकर दिया था। उन्होंने धार्मिक स्थलों व अन्य स्थलों पर लाउडस्पीकर को निर्धारित डेसिबल के दायरे में ही बजाने का निर्देश दिया था। साथ ही खुले में कहीं पर भी मांस बिक्री करने पर भी उन्होंने रोक लगाई थी, लेकिन बीतते समय के साथ जिले में मुख्यमंत्री के इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। ये शिकायत मंगलवार को कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में की गई। ये ज्ञापन हिन्दू जागरण मंच सिंगरौली के तत्वावधान में नागरिक संरक्षण समिति द्वारा सौंपा गया।
ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि लाउडस्पीकरों से होने वाले अनावश्यक शोरगुल के कारण लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याएं व शारीरिक समस्याओं से भी जूझना पड़ता है। ऐसे में ज्ञापन सौंपने वालों ने ये मांग की है कि तत्काल प्रभाव से पारित निर्देशों के तहत कठोर कार्यवाही की जाए और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को धार्मिक स्थनों से यथाशीघ्र उतरवाया जाए। इसके साथ ही खुले में मांस बिक्री पर भी रोक लगाई जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक पवन सिंह, नंदकिशोर चतुर्वेदी, जिला सहसंयोजक अनिरुद्ध जायसवाल, सुरेन्द्र पटेल, सुजीत वर्मा, ध्रुव सोनी, सुभेन्द्र सेन, सुनील सिंह, ब्रिजेश सिंह, सतीश वर्मा, पवन गुप्ता, बबलू, अरविंद सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या शामिल रहे।